2 wheeler mechanic business

दोस्तों आजकल अधिकतर लोगों के पास 2 व्हीलर जैसे कि बाइक और स्कूटी रहती ही है चाहे शौक के लिए चाहे जरूरत के लिए। हर कोई चाहता है उसके पास एक २ व्हीलर हो ताकि वो कहीं भी आ जा सके बिना किसी अन्य साधन के इंतज़ार मैं खड़े रहकर , धक्के खा कर और आधे तक ही पहुंच कर। अपना 2 व्हीलर होना आज जरूरत हो गई है और आजकल 2 व्हीलर खरीदना भी बड़ा आसान हो गया है क्योकि अब 2 व्हीलर कम्पनियाँ जरा सा डाउन पेमेंट और आसान किस्तों मैं 2 व्हीलर बेच रही हैं।

एक अनुमान के हिसाब से देखा जाए तो दुनिया मैं सबसे ज्यादा 2 व्हीलर हमारे देश मैं ही हैं और हर रोज़ लाखों लोग इनका इस्तेमाल कर रहे हैं। तो जब इतनी ज्यादा तादाद मैं 2 व्हीलर हैं तो उनको सर्विस की और ठीक करने की भी जरूरत पड़ती ही है। इसी से आपके दिमाग मैं आईडिया आ जाना चाहिए 2 व्हीलर मैकेनिक बनने का क्योकि काम बहुत है। लोगों को अच्छे मैकेनिक नहीं मिल रहे और मजबूरी मैं जो मिले उसी से काम चला रहे हैं। मैकेनिक के पास इतना काम है कि कस्टमर को उनसे टाइम लेना पड़ रहा है।

तो दोस्तों चलो आज आपको बताते हैं कि एक 2 व्हीलर मैकेनिक बिज़नेस स कैसे सुरु करें और किस तरीके से आप इससे बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

2 व्हीलर मैकेनिक बिज़नेस के लिए क्वालिफिकेशन – qualification to start mechanic business

दोस्तों वैसे तो 2 व्हीलर मैकेनिक बनने के लिए किसी क्वालिफिकेशन की जरूरत नहीं , लेकिन हाँ आपको इसमें होने वाले कामों का एक्सपीरियंस और नॉलेज होना जरूरी है। लेकिन अगर आप कोई वोकेशनल कोर्स मैकेनिक बनने का, या आईटीआई डिप्लोमा ऑटोमोबाइल मैं कर लेते हैं तो आपको आगे चल कर अपने बिज़नेस को बढ़ाने मैं मदद जरूर मिलेगी। बहुत जरूरी हैं कि अगर आप 2 व्हीलर का गेराज खोल रहे हैं तो या तो आपको काम आना चाहिए जिसके लिए पहले आप कहीं काम करके ये सीख लें या फिर आप क्वालिफाइड और एक्सपीरियंस वाले मैकेनिक लोगों को काम पर रखें।

2 व्हीलर मैकेनिक के काम – Tasks of 2 wheeler mechanic

अगर आप 2 व्हीलर मैकेनिक बिज़नेस सुरु करते हैं और अपना एक छोटा गेराज खोल लेते हैं तो आपके पास बहुत तरह की परेशानी ले कर लोग आएँगे जिन्हे आपको ठीक करना होगा और ये काम हैं जो आपको आने चाहिए

  • 2 व्हीलर का इंस्पेक्शन कर के परेशानी समझना और समाधान बताना।
  • 2 व्हीलर के मॉडल के अनुसार स्पेयर पार्ट्स को समझना और लगाना।
  • 2 व्हीलर के इलेक्ट्रिकल सिस्टम को समझना और ठीक करना।
  • 2 व्हीलर के इंजन सिस्टम को समझना और ठीक करना।
  • पंक्चर लगाना हवा भरना।
  • 2 व्हीलर को धोना और साफ़ करना।

2 व्हीलर मैकेनिक बिज़नेस का तरीका – Business type of 2 wheeler mechanic

2 व्हीलर मैकेनिक का बिज़नेस 2-3 तरीकों से किया जा सकता है

  • बड़ा मैकेनिक जहाँ 8-10 लोग हों और हर मॉडल का हर काम होता हो।
  • छोटा मैकेनिक जहाँ 4-5 लोग हों और जहाँ केवल एक ही कंपनी के 2 व्हीलर का काम होता हो
  • एकदम छोटा मैकेनिक जहाँ 1-2 लोग हों और जो केवल धुलाई और छोटी मोटी सर्विस करता हो।

2 व्हीलर मैकेनिक बिज़नेस सुरु करने का खर्चा – Expenses to start 2 wheeler mechanic business

2 व्हीलर मैकेनिक बिज़नेस tools of mechanic

मैकेनिक शॉप सुरु करने का खर्चा निर्भर करता है आपके प्लान पर कि आप एक ही साथ सब सर्विसेज सुरु कर रहें हैं या धीरे धीरे सर्विसेज बढ़ाएंगे। अगर हम मान के चलें कि आप एक छोटा मैकेनिक शॉप सुरु करना चाहते हैं तो आपका सुरुवाती खर्चा इस तरह से आएगा।

  • 2 टूल किट – 10 हज़ार रुपये
  • 1 पंप वाशिंग के लिए – 5 हज़ार रुपये
  • 1 कंप्रेसर – 6 हज़ार रुपये
  • सुरुवाती जरूरी स्पेयर पार्ट्स जैसे इंजन आयल, ग्रीस, नट-वाल्ट, वायर, बल्ब , फ्यूज आदि आदि – 50 हज़ार रुपये
  • इसके अलावा टेबल , रैक , फिटिंग्स आदि का खर्चा

महीने का फिक्स खर्चा

  • जगह का किराया – 25 हज़ार रुपये ( approx )
  • बिजली पानी का खर्चा – 10 हज़ार रुपये (approx)
  • 4 हेल्पर्स की सैलरी का खर्चा – 40 हज़ार रुपये (approx )

तो आप समझ के चलिए कि एक छोटे मैकेनिक शॉप का सुरुवाती खर्चा लगभग 1 लाख तक लगेगा और हर महीने का फिक्स खर्चा करीब 75 हज़ार आएगा ( आप इन खर्चो को कम भी कर सकते हो जैसे ऐसी जगह सुरु करो जहाँ किराया कम हो, 4 की जगह सुरुवात 2 हेल्पर से आदि )

2 व्हीलर मैकेनिक बिज़नेस मैं फायदा – Profit in 2 wheeler mechanic business

अगर हम सही जगह का चुनाव करें , अच्छी और फ़ास्ट सर्विस दें और अच्छी मार्केटिंग करें जिससे की हम रोज़ के 20 कस्टमर को सर्विस दे सकें तो समझिये आपका अच्छा खासा बिज़नेस चल पड़ेगा और आगे बढ़ता ही रहेगा। अगर हम एक साधारण कैलकुलेशन करें कि आप किसी 2 व्हीलर की सर्विसिंग करते हैं जिसमे उसकी धुलाई , ऑइलिंग , ग्रीसिंग नट बोल्ट कसना आदि शामिल हैं तो इसका सिर्फ लेबर चार्ज ही 200 रुपये है (आयल चार्ज +फ़िल्टर चार्ज आदि अलग जुड़ता है)। तो यानि आप दिन की 20 सर्विसेज मैं आराम से 4 हज़ार रूपए कमा सकते हैं तो इस हिसाब से महीने के एक लाख से ऊपर। इसमें अगर आप अपने महीने के फिक्स खर्चा निकाल दें फिर भी आराम से 40 – 50 हज़ार कमा सकते हैं और फिर आप आगे अपने बिज़नेस को बढ़ा कर डीलरशिप भी ले सकते हैं।

2 व्हीलर मैकेनिक बिज़नेस

एक सफल 2 व्हीलर मैकेनिक बिज़नेस कैसे करें – How to successfully run 2 wheeler mechanic business

दोस्तों चलो आपको बताते हैं इस बिज़नेस को सही तरीके से चलाने के कुछ टिप्स।

  • दोस्तों सबसे पहले अपने बिज़नेस के लिए सही स्थान का चयन करें। आपके आसपास 2 व्हीलर रखने वालों की अच्छी जनसँख्या हो और हो सके तो बिलकुल रिहायशी इलाका हो।
  • जिस स्थान पर आप ये बिज़नेस करें वहां आस पास जितने कम दुसरे मैकेनिक होंगे उतना अच्छा है
  • आप अपनी मैकेनिक शॉप का एरिया कम से कम 500 sqft से ऊपर ही रखें ताकि आपको सामान रखने के साथ साथ काम की जगह भी अच्ची मिले और कुछ गाड़ियां आप अंदर रात को लॉक भी कर सको। लेकिन किराये पे ज्यादा खर्चा भी न करें।
  • आपकी शॉप बिलकुल रोड पे होनी चाहिए जो कस्टमर्स को आसानी से दिखे और वो आराम से आ सकें।
  • अपनी शॉप का अच्छा सा नाम रखें और बड़ा बोर्ड बनवाएं और दुकान पे लगाएं।
  • अपने पास गाड़ियों मैं इस्तेमाल होने वाले स्पेयर पार्ट्स भी रखें ताकि आपको बार बार खरीदने न जाना पड़े।
  • अपने कस्टमर्स के साथ अच्छे और मधुर संबंध बना के रखें क्योंकि ये बार बार आएँगे और उनको अच्छी सर्विस देने से वो आपका खुद ही प्रचार कर देंगे।
  • अपने आप को ऑनलाइन भी वेबसाइट पे फ़ोन नंबर के साथ रजिस्टर करें जैसे कि justdial , urbanclap , google आदि इसके लिए किसी डिजिटल मार्केटिंग करने वाले से संपर्क करें।
  • whatsapp , instagram , facebook मैं भी अपना अकाउंट बनाएं और लोगो से जुड़ने के साथ साथ अपने किये हुए कामों की तस्वीरें और वीडियोज साझा करें।
  • आप चाहें तो अपनी फ्री वेबसाइट भी google mybusiness मैं बना सकते हैं जो कि बहुत ही कारगर और अच्छा तरीका है।
  • आप कस्टमर लॉयलिटी प्रोग्राम भी चला सकते हैं जिसमे आप बिल के हिसाब से कस्टमर को पॉइंट दे सकते हैं और एक निश्चित पॉइंट्स होने पे फ्री सर्विस भी दे सकते हैं।
  • आप अपने बिज़नेस का रजिस्ट्रेशन जरूर करवाएं अपने नगर निगम या नगर पालिका से साथ ही अपना GST रजिस्ट्रेशन करना न भूलें और समय समय पर सरकारी कंप्लायंस का पालन करें

तो दोस्तों देखा आपने 2 व्हीलर मैकेनिक शॉप का बिज़नेस बहुत ही आसान , कम खर्च मैं सुरु होने वाला और काफी अच्छी इनकम देने वाला स्वरोज़गार का आईडिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *